उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मृतक पत्रकार के घर पहुंचे सपा एमएलसी, योगी सरकार पर साधा निशाना - प्रतापगढ़ हिंदी खबरें

प्रतापगढ़ में सपा एमएलसी 5 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल के साथ सुलभ श्रीवास्तव के घर पहुंचे. उन्होंने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और सरकार से हरसंभव मदद दिलाने के लिए कहा.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 18, 2021, 10:42 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में 5 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल के साथ एमएलसी आशुतोष सिन्हा और मान सिंह यादव पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के घर पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने मृतक सुलभ श्रीवास्तव के परिवार को ढांढस बांधाया. उनके परिवार को सांत्वना भी दी और उन्होंने इस बात का आश्वासन भी दिया कि उनके परिवार के साथ हमेशा जरूरत पड़ने पर वह उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर सपा के पांच सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा जो भी मदद हो सकती है वह मृतक के परिवार को दिलाई जाएगी. इसके लिए शासन को उन्होंने एक पत्र भी भेजा है. वहीं सपा के प्रतिनिधिमंडल ने योगी सरकार से मृतक पत्रकार की पत्नी को एक करोड़ मुआवजा, सरकारी नौकरी और मृतक के बच्चों की पढ़ाई के लिए इंतजाम किए जाने की मांग की है. जिससे सुलभ श्रीवास्तव के परिवार को मदद मिल सके.

यह भी पढ़ें:दिवंगत पत्रकार सुलभ के परिजनों से मिले मंत्री मोती सिंह, कहा- जल्द मिलेगी आर्थिक मदद

परिवार को देंगे सहयोग

दोनों एमएलसी ने मृतक सुलभ श्रीवास्तव के परिवार को सांत्वना देते हुए बताया कि सुलभ श्रीवास्तव के जाने से परिवार में यदि किसी तरह की कभी भी कोई भी जरूरत पड़ती है, तो वह परिवार के साथ हैं. उन लोगों ने कहा कि बच्चे की विशेष रूप से देखभाल करें और यदि कोई भी किसी भी तरह की दिक्कत आती है, तो वह उसमें हर तरह से सहयोग प्रदान करेंगे.

एडीजी से मांगी थी मदद

इस मौके पर आशुतोष सिन्हा ने सरकार पर निशाना साधा. एमएलसी ने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश पर शुक्रवार हम 5 लोगों का प्रतिनिधिमंडल पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के घर पहुंचा है. हम लोग इस घटना की सीबीआई जांच कराए जाने के लिए सरकार से मांग करते हैं. भाजपा सरकार गुंडों-माफिया की सरकार है. चाहे शराब माफिया हो या फिर भू माफिया हो सबको इस सरकार का संरक्षण मिला हुआ है. इनकी ही सरकार में ये सब गलत काम हो रहे हैं. हत्या के एक दिन पहले ही उन्होंने एडीजी को एक पत्र लिखकर अपने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी.

प्रशासन ने नहीं दी सुरक्षा

सुरक्षा मांगने के बाद भी उनको प्रशासन से कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई, जिसकी हम घोर निन्दा करते हैं. हम लोग पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दिलाने की मांग सरकार से करते हैं. परिवार में एक सरकारी नौकरी दिलाने की भी मांग हम लोग सरकार से करते हैं. इसकी एक पूरी रिपोर्ट तैयार की जायेगी, जो मुख्यालय पर भेजी जाएगी. फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जो भी फैसला होगा हम लोग वह पूरा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details