लखीमपुर: जिला की एसपी पूनम ने कोतवाली का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस स्टॉफ और दारोगा को कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाने को लेकर दिशा-निर्देश दिया. वही जब एसपी मुंशीआने में पहुंची तो एक महिला सिपाही बगैर ड्रेस में दिखी.एसपी ने तुरंत कांस्टेबल से पूछा कि तुम्हारी ड्रेस कहां है, यह सुन महिला सिपाही घबरा गई पर उसने बड़ी ही नम्रता से, जो कारण बताया एसपी बोलीं ठीक है.
लखीमपुर: लखीमपुर एसपी अचानक पहुंचीं कोतवाली, बिना ड्रेस देख महिला कांस्टेबल पर भड़कीं
लखीमपुर की एसपी पूनम सोमवार अचानक कोतवाली पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने पुलिस स्टॉफ और दारोगा को कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाने के लिए दिशा-निर्देश दिए.
लखीमपुर जिला एसपी पूनम दारोगा सोमवार अचानक कोतवाली पहुंची. इस दौरान मुंशीयाने में एक दीवान और एक महिला कांस्टेबल बैठी थी. एसपी को देखकर दोनों खड़े हो गए और सम्मान में सैल्यूट दागी. एसपी ने महिला कांस्टेबल को सादी वर्दी में देखा तो पूंछा कि तुम्हारी वर्दी कहां है और वर्दी क्यों नहीं पहनी. इस दौरान महिला सिपाही घबरा गई पर उसने वाजिब कारण बताया तो एसपी बोली ठीक है.
इसके बाद एसपी ने मालखाना, रिकार्ड रूम, कोतवाल केबिन सबका निरीक्षण किया. इस दौरान कोतवाली की व्यवस्था देख एसपी ने शाबाशी दी. निरीक्षण में एसपी ने स्टॉफ गश्त रजिस्टर भी देखे. एसपी ने सबको शराब के खिलाफ अभियान सख्ती से चलाने के निर्देश दिए.