हरदोई : अपनी ड्यूटी के दौरान सजगता के साथ लोगों की मदद करने वाले तीन पीआरवी टीम को पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत किया. अपराधियों की सूचना मिलने पर धर पकड़ करने वाले तीन पीआरवी जवानों को पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत करने के साथ ही उनका उत्साहवर्धन भी किया. इस मौके पर पीआरवी जवान काफी खुश नजर आए.
जानें क्यों, इन 3 जवानों को एसपी ने किया सम्मानित - यूपी न्यूज
हरदोई के पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने शुक्रवार को अपनी ड्यूटी के प्रति पाबंद रहकर सजगता के साथ काम और लोगों की मदद के साथ ही अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने वाले पीआरवी जवानों को पुरस्कृत किया. यह डायल 100 पुलिस के जवान हैं.
पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने शुक्रवार को अपनी ड्यूटी के प्रति पाबंद रहकर सजगता के साथ काम और आम लोगों की मदद के साथ ही अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने वाले पीआरवी जवानों को पुरस्कृत किया. यह डायल 100 पुलिस के जवान है.
इस बारे में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जिले में तीन पीआरवी ड्यूटी अतरौली पर तैनात कांस्टेबल अखिलेश कुमार ,बेहटागोकुल में पीआरवी ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल रविंद्र नाथ शर्मा और संडीला पीआरबी ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल गोपाल सिंह ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर सड़क हादसे में घायल लोगों की जान बचाई. साथ ही मौके पर ही अपराधियों को भी पकड़ने में सफलता हासिल की जिसके चलते इन्हें सम्मानित किया गया.