लखनऊ:समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से कुंडा और अमेठी में बूथ पर कब्जे की शिकायत की है. सपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ दल लोकतंत्र की हत्या कर रहा है. निर्वाचन आयोग दावों के बाद भी ईवीएम मशीनें खराब हो रही हैं.
सपा ने भाजपा पर लगाया बूथ कब्जाने का आरोप, मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत - राजेंद्र चौधरी
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से भाजपा पर बूथ कब्जाने का आरोप लगाया है. प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ दल लोकतंत्र की हत्या कर रहा है.
सपा नेता राजेंद्र चौधरी
राजेंद्र चौधरी ने क्या-क्या कहा
- निर्वाचन आयोग लगातार दावे करता है कि सारी चीजें दुरुस्त कर ली गई हैं, बावजूद ईवीएम मशीनें खराब हो रही हैं.
- मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है.
- मतदान ही लोकतंत्र की शक्ति है.
- कई जगह पर बूथ पर कब्जे किए जा रहे हैं.
- सत्ता पक्ष लोकतंत्र की हत्या पर आमादा है.
- लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए मतदाताओं का सम्मान होना चाहिए.
- मतदान केंद्र के बाहर गुंडागर्दी हो रही है.
- सत्तारूढ़ दल के जरिए, सरकारी मशीन के जरिए, बूथों पर कब्जे किए जा रहे हैं.
- मतदाता घंटों तक लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहें हैं.
- ईवीएम की गड़बड़ी के कारण मतदाता वापस जा रहे हैं.
- गरीब, दलित और अल्पसंख्यक मतदाताओं को मतदान करने से रोका जा रहा है.
- अमेठी में और प्रतापगढ़ के कुंडा में कई बूथों पर कब्जा किया जा रहा है.
- लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक संकेत है.
- निष्पक्षता से चुनाव नहीं होंगे तो लोकतंत्र आहत होगा. इसके लिए सीधे-सीधे जिम्मेदारी निर्वाचन आयोग की होगी.
''मतदाताओं के लिए पानी पीने की व्यवस्था तक केंद्रों पर नहीं की गई है. उनकी सुरक्षा भी खतरे में है. कई प्रभावशाली लोग दबाव बनाकर, डरा धमका कर वोट डलवाने का प्रयास कर रहे हैं. इसमें सरकारी मशीनरी भी जिम्मेदार है. लेकिन समाजवादी पार्टी को उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश की जनता इन लोगों से परेशान होने वाली नहीं है. वह लाइन में खड़े होकर मतदान अवश्य करेंगे.''
राजेंद्र चौधरी, सपा नेता
Last Updated : May 6, 2019, 5:00 PM IST