उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बिजनौर: एसपी देहात संजय कुमार ने कोरोना योद्धा पुलिस कर्मियों का बढ़ाया हौसला - बिजनौर खबर

कोविड-19 संक्रमण के इस दौर में पुलिसकर्मी लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने के लिए सड़कों पर ड्यूटी दे रहे हैं. लिहाजा बिजनौर देहात एसपी संजय कुमार ने भोज का आयोजन कर पुलिस कर्मियों के साथ खाना खाया और उनका उत्साहवर्धन किया.

bijnor news
पुलिस कर्मियों के साथ एसपी देहात ने खाया खाना.

By

Published : May 24, 2020, 10:11 PM IST

बिजनौर:कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अपनी ड्यूटी का निर्वाह कर रहे पुलिस कर्मियों का स्वागत किया गया. बिजनौर थाना कोतवाली देहात में कोरोना योद्धा पुलिस कर्मियों के लिए एसपी देहात संजय कुमार और क्षेत्राधिकारी नगीना अर्चना सिंह ने रविवार को बड़े भोज का आयोजन किया.

दरअसल, कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश भर में लॉकडाउन है. वहीं, पुलिस के जवान कड़ी धूप में सड़कों पर मेहनत के साथ ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस के अधिकारियों ने एक अनूठी पहल कर थाना कोतवाली देहात में पुलिस कर्मियों के लिए बड़े भोज का आयोजन किया. अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों के साथ भोजन ग्रहण कर उनका मनोबल बढ़ाया. साथ ही उनको मनोवैज्ञानिक तौर पर मजबूत रहने की सलाह दी.

एसपी देहात संजय कुमार ने फोन पर बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया गया. साथ ही फाइट कोरोना पेज के बारे में जानकारी दी गई. इसके अलावा सभी पुलिस कर्मियों से आरोग्य सेतु एप, आयुष एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details