उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बुलेट ट्रेन से ज्यादा सैनिकों के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट की जरूरत : अखिलेश यादव

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लगातार 5 साल से बीजेपी की सरकार है, तो फिर इंटेलिजेंस फेल कैसे हुई. इसकी जिम्मेदारी किसकी है. देश और सैनिक कैसे सुरक्षित रहेंगे.

अखिलेश यादव

By

Published : Feb 18, 2019, 3:29 PM IST

Updated : Feb 19, 2019, 5:19 PM IST

लखनऊ : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने पुलवामा हमले पर को लेकर बीजेपी सरकार पर कई वार किए. वहीं बैठक के पहले पुलवामा आतंकी हमले को लेकर 2 मिनट का मौन भी रखा गया. वहीं प्रेस कॉन्फेंस में अखिलेश यादव ने सिख समुदाय से मुलाकात की.

अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पर की प्रेस कॉन्फेंस.


सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कश्मीर में जो घटना हुई, उसके बाद भी हमारे जवान शहीद हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं शहीद के परिजन से मिला उनका दर्द भी महसूस किया. अगर दुश्मन ने छुपकर वार न किया होता तो बात दूसरी होती है. पाकिस्तान के सवाल पर पूरा देश एक है, जब तक सीमाएं सुरक्षित नहीं रहेंगी, तब तक देश खुशहाल नहीं हो पाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार को सीमाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए.


उन्होंने कहा कि लगातार 5 साल से बीजेपी की सरकार है, तो फिर इंटेलिजेंस फेल कैसे हुई. इसकी जिम्मेदारी किसकी है देश और सैनिक कैसे सुरक्षित रहेंगे. उन्होंने कहा कि देश को बुलेट ट्रेन नहीं बल्कि सैनिकों को बुलेट प्रूफ जैकेट की जरूरत है. रविदास जयंती पर छुट्टी की घोषणा पर अखिलेश यादव ने कहा कि जनता सरकार को हटाने का इंतजार कर रही है.


कानपुर में किडनी बेचे जाने की घटना पर अखिलेश यादव ने कहा कि कोई भी हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. कितना भी बड़ा अस्पताल क्यों न हो सरकार जांच कराए.

Last Updated : Feb 19, 2019, 5:19 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details