लखनऊ : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने पुलवामा हमले पर को लेकर बीजेपी सरकार पर कई वार किए. वहीं बैठक के पहले पुलवामा आतंकी हमले को लेकर 2 मिनट का मौन भी रखा गया. वहीं प्रेस कॉन्फेंस में अखिलेश यादव ने सिख समुदाय से मुलाकात की.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कश्मीर में जो घटना हुई, उसके बाद भी हमारे जवान शहीद हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं शहीद के परिजन से मिला उनका दर्द भी महसूस किया. अगर दुश्मन ने छुपकर वार न किया होता तो बात दूसरी होती है. पाकिस्तान के सवाल पर पूरा देश एक है, जब तक सीमाएं सुरक्षित नहीं रहेंगी, तब तक देश खुशहाल नहीं हो पाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार को सीमाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए.