उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

गठबंधन प्रत्याशी ने ठोकी ताल, कहा जनता बाहरी प्रत्याशी को दिखाएगी बाहर का रास्ता - वरुण गांधी

वरुण गांधी और वरुण गांधी की सीटों में फेरबदल किया गया है. इसी को लेकर पीलीभीत गठबंधन से सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा ने निशाना सधाते हुए कहा कि पीलीभीत की जनता काफी त्रस्त हो चुकी थी इसीलिए मेनका गांधी पीलीभीत छोड़कर चली गई और अपने बेटे को यहां पर छोड़ गई.

सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा

By

Published : Apr 2, 2019, 10:06 PM IST

पीलीभीत: तृतीय चरण के मतदान के लिए सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं. पीलीभीत गठबंधन से सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा ने मंगलवार को जिला कलेक्टर पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने सत्ताधारी पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि इस बार पीलीभीत की जनता स्थानीय प्रत्याशी को अपना सांसद चुने और बाहरी प्रत्याशी को बाहर का रास्ता दिखाए.

  • वरुण गांधी और मेनका गांधी की सीटों में फेरबदल किया गया है.
  • वरुण गांधी सुल्तानपुर से मौजूदा सांसद हैं और मेनका गांधी 25 साल से पीलीभीत से सांसद हैं.
  • अब प्रदेश के पीलीभीत से वरुण गांधी और सुल्तानपुर से मेनका गांधी चुनाव लड़ेंगी
    सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा का बयान.
    .

नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए हेमराज वर्मा ने 25 सालों से सांसद रहीं मेनका गांधी को घेरते हुए कहा कि पीलीभीत की जनता को अपने संसद से किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिला है. हेमराज वर्मा ने कहा कि 25 सालों से यहां पर सांसद रहीं मेनका गांधी का जिस तरह से पूरे देश में नाम है उसका 30% भी पीलीभीत की जनता के लिए किया होता तो मेनका गांधी को पीलीभीत छोड़कर नहीं जाना पड़ता.

उन्होंने कहा कि पिछले 30 सालों से यहां पर किसी भी तरह का कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये बाहरी लोग हेलीकॉप्टर से आते हैं नामांकन कराते हैं, उसके बाद लोगों से वोट मांगते है और चुनाव जीतने के बाद वापस दिल्ली भाग जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details