बदायूं: कस्बा बिसौली में आए सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव और सपा सरकार में रहे पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री यासीन उस्मानी ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान यासीन उस्मानी ने अमित शाह और नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.
बदायूं: सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने की नुक्कड़ सभा - dharmednra yadav
जनपद बदायूं की तहसील बिसौली में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे-वैसे नेता ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने बिसौली कस्बे में नुक्कड़ सभा कर जनता से वोट की अपील की.
सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव
जनपद के कस्बा बिसौली के मोहाल्ला कौवा टोला में समाजवादी पार्टी ने नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. इसमें समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने सभा को संबोधित करते हुए अपने विकास कार्य गिनाए और लोगों से वोट की अपील की.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र यादव, यासीन उस्मानी, जुबेर खां, अकील अंसारी, शकील सिद्दीकी, मसूद खां व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें.