फतेहपुर: राजनीति में सत्ता से बड़ा कोई अपना नहीं होता, ये कथन वर्तमान समय मे चारों ओर दिख रहा है. लोकसभा 2019 की बिगुल बजते ही नेताओं का पार्टी बदलने का क्रम जारी है. वहीं प्रदेश में भाजपा को सत्ता से हटाने की संकल्प लेकर सपा और बसपा ने गठबंधन किया. अब इसमें राष्ट्रीय लोक दल पार्टी भी शामिल हो गया हैं.
दरअसल एक-दूसरे से विरोध में दो दशक से नारेबाजी करने वाले सपा-बसपा कार्यकर्ता कैसे मिलकर चुनावी बिसात में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए एकजुट हो गए है. इसका दृश्य गठबंधन के कार्यालय पर दिख रहा है.
फतेहपुर संसदीय सीट गठबंधन में बसपा को मिला है. बसपा के चुनाव कार्यालय पर अखिलेश यादव और मायावती के बड़े-बड़े पोस्टर लगे हुए हैं. कार्यालय अंदर से लेकर बाहर तक गठबंधन के रंग में रंगा है. जहां कांशीराम की तस्वीर है, वहीं साथ में राममनोहर लोहिया की भी तस्वीर हैं.