झांसी :प्रशासन से लेकर राजनीतिक पार्टियां चुनावी मोड में आ चुकी हैं. चाय की गुमटी से लेकर गली के नुक्कड़ तक सिर्फ चुनाव की चर्चाएं हो रही है. इस दौरान झांसी में समाजवादी पार्टी ने यूथ सम्मेलन का आयोजन किया. इस आयोजन में युवाओं से लेकर वरिष्ठ नेता तक शामिल हुए. सभी ने सपा-बसपा गठबंधन को लेकर रणनीति बनाते हुए वोटरों को पोलिंग बूथ तक पहुंचाने के सुझाव का आदान-प्रदान भी किया.
यूथ सम्मेलन की शुरुआत पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद शुरू हुई. इस दौरान सपा के लोकसभा क्षेत्र प्रभारी आर पी निरंजन ने बताया कि यूथ सम्मेलन में अभी सिर्फ एक बूथ से एक व्यक्ति आया है. जबकि हमें प्रत्येक बूथ पर 10 लोगों की टीम बनानी है. हम हर बूथ के प्रभारी की समीक्षा कर रहे हैं. इस समीक्षा में हम सक्रिय कार्यकर्ता को तरजीह देंगे वहीं दूसरे को हटाकर नए बूथ प्रभारी बनाएंगे.