उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बहराइच: कानपुर बालिका गृह मामले को लेकर सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन - बहराइच में विरोध प्रदर्शन

यूपी के बहराइच जिले में कानपुर बालिका गृह मामले को लेकर सपा एवं कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. जिले में दोनों पार्टियों द्वारा अलग-अलग बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि यूपी सरकार के विरोध में लगातार हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.

etv bharat
कानपुर बालिका गृह मामले को लेकर सपा और कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 22, 2020, 3:40 PM IST

बहराइच: कानपुर के राजकीय संवासिनी गृह से निकला शर्मनाक कृत्य मामला अब पूरी तरीके से तूल पकड़ने लगा है. 57 लड़कियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने और 7 नाबालिग लड़कियों के गर्भवती पाए जाने के बाद सपा और कांग्रेस पूरी तरीके से भाजपा को आड़े हाथों लेना चाहती हैं. ऐसे में जनपद बहराइच में दोनो पार्टियों द्वारा अलग-अलग बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया.

विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी और सपा नेताओं का कहना है कि यूपी सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन हो चुकी है. एक तरफ आम आदमी पूरी तरह से आर्थिक तंगी से टूट चुका है. वहीं दूसरी तरफ सरकार हर रोज डीजल और पेट्रोल के दामों में इजाफा करके करारा वार कर रही है. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का यह भी कहना था कि जिस तरह से कानपुर में बालिका गृह के अंदर बड़े पैमाने पर लड़कियां कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उनमें से कुछ लड़कियां गर्भवती भी मिली हैं. यह शर्मनाक कृत्य सरकार की लापरवाही और नाकामी को साफ बयां कर रहा है.

कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल के दौरान शिक्षक भर्ती में जो घोटाला हुआ है. यह अपने आप में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है. इसकी बड़े पैमाने पर जांच होनी चाहिए और शिक्षक भर्ती हर हाल में निरस्त किया जाना चाहिए. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी और कांग्रेसी नेता अलग-अलग जगहों पर मौजूद दिखे. विपक्षी पार्टियों के नेताओं का कहना है कि इस हठधर्मी सरकार के विरोध में लगातार हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details