हमीरपुर: कोविड-19 से बचाव के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के प्रत्येक चरण में रियायतें देने का दायरा बढ़ता जा रहा है, लेकिन आम आदमी की परेशानियां घटने के बजाय बढ़ती जा रही हैं. ऐसी ही कुछ परेशानियों के निदान के लिए शनिवार को सपाइयों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने लॉकडाउन की अवधि के दौरान बिजली का बिल माफ करने सहित अन्य मांगे रखी हैं.
हमीरपुर: सपाई बोले, बिजली बिल और स्कूल की फीस माफ हो - उत्तर प्रदेश सरकार
यूपी के हमीरपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन के दौरान आए बिजली बिल को माफ किए जाने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. साथ ही प्रवासी मजदूरों को जल्द से जल्द रोजगार उपलब्ध कराए जाने की योजना बनाने की बात कही.
स्कूलों से फीस माफ करने की मांग
जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए सपा जिलाध्यक्ष राजबहादुर पाल ने कहा कि लॉकडाउन आम आदमी पर बहुत भारी पड़ रहा है. इसलिए सरकार को लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए तत्काल लाॅकडाउन अवधि के दौरान आए बिजली बिल को माफ करना चाहिए. इसके अलावा अप्रैल-मई और जून की स्कूलों में फीस माफ करनी चाहिए, ताकि आम जनता पर पड़ने वाला बोझ थोड़ा कम हो सके. उन्होंने कहा कि रोजगार खत्म होने से लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, जिसे दूर करने के लिए सरकार को बड़े कदम उठाने चाहिए.
सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि गैर प्रांतों से आए प्रवासी मजदूरों की जो लिस्ट प्रशासन ने तैयार की है, उसमें तमाम खामियां हैं. सरकार प्रवासी मजदूरों को जल्द से जल्द रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था करे. इसके अलावा जिन लोगों के राशन कार्ड अभी तक नहीं बन पाए हैं, तत्काल उनके राशन कार्ड बनाने की व्यवस्था जिला प्रशासन सुनिश्चित करे.