बाराबंकी :जिले से 40 सेवादारों का जत्था अमरनाथ के लिए रवाना हो गया है.पिछले सात वर्षों से सेवादारों का ये जत्था बाबा बर्फानीश्वर धाम पहुंचकर एक महीने तक भक्तों की सेवा करता है. 'जय बर्फानीश्वर'के जयकारों और ढोल-ताशों के बीच सेवादारों का जत्था बाराबंकी से अमरनाथ के लिए रवाना हुआ. बर्फानीश्वर महादेव समिति का यह जत्था करीब 13,500 फिट की ऊंचाई पर लंगर लगाता है.
सेवादारों का जत्था बाबा बर्फानीश्वर धाम हुआ रवाना
- पिछले सात सालों से सेवादारों का ये जत्था यूं ही अमरनाथ रवाना होता है.
- बर्फानीश्वर महादेव समिति की अगुआई में यह जत्था अमरनाथ के लिए रवाना हुआ.
- बर्फानीश्वर महादेव समिति का यह जत्था अमरनाथ में एक महीने रुक कर भक्तों की हर प्रकार से सेवा करता है.
- बर्फानीश्वर महादेव समिति का यह जत्था करीब 13,500 फिट की ऊंचाई पर लंगर लगाता है.
- बर्फानीश्वर महादेव समिति लंगर बाबा बर्फानीश्वर धाम से महज 9 किमी की दूरी पर लगता है.
- सेवादारों में खाना बनाने वाले,बर्तन साफ करने वाले, दवाइयां बांटने वाले, मिठाई बनाने वाले 40 लोग शामिल हैं.