उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बाराबंकी: आठवीं बार सेवादारों का जत्था अमरनाथ हुआ रवाना - amarnath yatra

बाराबंकी से चालीस सेवादारों का जत्था अमरनाथ के लिए रवाना हो गया. पिछले सात सालों से सेवादारों का ये जत्था बाबा बर्फानीश्वर धाम पहुंचकर एक महीने तक भक्तों की सेवा करता है.

सेवादारों का जत्था बाबा बर्फानीश्वर धाम रवाना

By

Published : Jun 21, 2019, 8:25 AM IST

बाराबंकी :जिले से 40 सेवादारों का जत्था अमरनाथ के लिए रवाना हो गया है.पिछले सात वर्षों से सेवादारों का ये जत्था बाबा बर्फानीश्वर धाम पहुंचकर एक महीने तक भक्तों की सेवा करता है. 'जय बर्फानीश्वर'के जयकारों और ढोल-ताशों के बीच सेवादारों का जत्था बाराबंकी से अमरनाथ के लिए रवाना हुआ. बर्फानीश्वर महादेव समिति का यह जत्था करीब 13,500 फिट की ऊंचाई पर लंगर लगाता है.

सेवादारों का जत्था बाबा बर्फानीश्वर धाम रवाना

सेवादारों का जत्था बाबा बर्फानीश्वर धाम हुआ रवाना

  • पिछले सात सालों से सेवादारों का ये जत्था यूं ही अमरनाथ रवाना होता है.
  • बर्फानीश्वर महादेव समिति की अगुआई में यह जत्था अमरनाथ के लिए रवाना हुआ.
  • बर्फानीश्वर महादेव समिति का यह जत्था अमरनाथ में एक महीने रुक कर भक्तों की हर प्रकार से सेवा करता है.
  • बर्फानीश्वर महादेव समिति का यह जत्था करीब 13,500 फिट की ऊंचाई पर लंगर लगाता है.
  • बर्फानीश्वर महादेव समिति लंगर बाबा बर्फानीश्वर धाम से महज 9 किमी की दूरी पर लगता है.
  • सेवादारों में खाना बनाने वाले,बर्तन साफ करने वाले, दवाइयां बांटने वाले, मिठाई बनाने वाले 40 लोग शामिल हैं.

हमें डेढ़ महीने का समय एलाट होता है ,जहां ये लोग हर रोज भक्तों की हर प्रकार से सेवा करते हैं. हमारा लंगर प्रदेश का पहला लंगर है, जो इतनी ऊंचाई पर चलता है. बाबा बर्फानीश्वर की हम पर विशेष कृपा है. हर वर्ष हमें सेवा करने का मौका मिलता है .एक हजार से ज्यादा ऊंचाई पर जहां लोगों की सांसें फूलने लगती हैं. वहां एक महीना रुककर भक्तों की सेवा कर उनको आत्मिक संतोष मिलता है.

- कैलाश नाथ शर्मा , बाबा बर्फानीश्वर महादेव सेवा समिति

ABOUT THE AUTHOR

...view details