उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सोनभद्र के सरकारी स्कूलों में 'विद्यादान' देंगे रिटायर्ड कर्मचारी - सोनभद्र बीएसए

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई का स्तर सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने कम्यूनिटी टीचिंग नाम की एक नई पहल की है. दरअसल स्कूलों में छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति करने के लिए यह कदम उठाया गया है.

सोनभद्र में निकाली गई शिक्षा जागरूकता रैली.

By

Published : Jul 3, 2019, 3:31 PM IST

सोनभद्र: जनपद में सोन स्कूल कायाकल्प, शिक्षा संकल्प के तहत प्रवेशोत्सव 2019- 20 का आयोजन किया गया. इसके तहत नगर के रामलीला मैदान से जिला स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई. स्थानीय विधायकों व जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर इस रैली को रवाना किया. इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 'कम्यूनिटी टीचिंग' पहल की शुरूआत की, इसके तहत वॉलिंटियर्स स्कूलों में जाकर छात्रों को पढ़ाएंगे.

सोनभद्र में निकाली गई शिक्षा जागरूकता रैली.

स्कूलों में शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए छात्रों को किया गया जागरूक

'घर- घर विद्या दीप जलाओ- अपने बच्चे सभी पढ़ाओ' और 'सोन पढ़ेगा, सोन बढ़ेगा' जैसे नारों के साथ अभिभावकों और बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया. रामलीला मैदान में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों और अध्यापक/अध्यापिकाओं को आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान बीएसए ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना है. इसके लिए पिरामल के सहयोग से नई पहल शुरू की गई है जिसे कम्युनिटिंग टीचिंग नाम दिया गया है. इसके तहत वॉलिंटियर्स, रिटायर्ड टीचर, कर्मचारी जो हमारे परिषदीय विद्यालय में सेवा दे सकें और स्कूल के समय के बाद बच्चो को पढ़ा सकें और एक निर्धारित स्तर पर बच्चो की काउंसिलिंग कर सकें, ऐसे लोगों को इस पहल से जोड़ा जाएगा. ऐसे अधिकारी, कर्मचारी अपने जीवन के अनुभव परिषदीय स्कूलों के बच्चों को देंगे तो बच्चों का बौद्धिक विकास होगा और एक बेहतर समाज निर्माण की राह प्रशस्त होगी.

परिषदीय स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने और छात्रों के बेहतर भविष्य निर्माण को देखते हुए हम कम्यूनिटी टीचिंग की पहल कर रहे हैं. इसके तहत विद्यादान करने वाले लोग परिषदीय स्कूलों में बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे.
- डॉ. गोरख नाथ पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details