सोनभद्र :प्रदेश की सरकार ने दिव्यांगों को राहत देने के लिए राशन वितरण की नई योजना लागू की है. दुव्यांगों को राशन लेने के लिए अब दुकानों पर जाने की जरूरत नहीं होगी. पीओएस (ई-पॉस) मशीन के माध्यम से उन्हें घर पर ही राशन मुहैया कराया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी संबंधित कोटेदार की होगी. इसके लिए उन्हें अतिरिक्त शुल्क देने की जरूरत नहीं होगी. जिला प्रशासन सोनभद्र में एकल कार्ड धारक दिव्यांगों को चिह्नित कर लिया है.
जिला पूर्ति अधिकारी ने दी जानकारी. आपूर्ति विभाग की तरफ से एक नई पहल चलाई जा रही है, जिसमें दिव्यांगों को घर पर जाकर कोटेदार राशन की आपूर्ति कर रहे हैं. इसके लिए जनपद के कोटेदारों को निर्देशित भी कर दिया गया है कि कोटेदार इन दिव्यांगों को घर पर जाएं और वहीं पर अंगूठा लगवा कर उन्हें राशन उपलब्ध कराएं.
दिव्यांगों के घर पहुंचेगा राशन
- सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए मैनुअल राशन वितरण की जगह डिजिटल तरीके से राशन वितरण कराने का आदेश दिया है.
- नई व्यवस्था के तहत कोटेदार दुकान पर पीओएस मशीन से राशन वितरण कर रहे हैं.
- लोगों को राशन लेने के लिए दुुकान पर ही जाना पड़ता था, लेकिन अब दिव्यांगों को राशन पाने के लिए दुकान पर लाइन नहीं लगानी पड़ेगी.
- प्रदेश सरकार ने होम डिलीवरी राशन की सुविधा शुरू की है.
- दिव्यांगों को राशन देने के लिए कोटेदार पीओएस मशीन लेकर घर जाएंगे.
- थंब इम्प्रेशन (अंगूठे का निशान) की प्रक्रिया पूरी करने के बाद कार्ड में आवंटित राशन उसे दे देंगे.
स्वप्रेरणा से हम लोगों ने एक नई पहल शुरू की है. इसमें जो व्यक्ति शारीरिक रूप से अक्षम और एकल यूनिट का राशन कार्ड धारक है उसको घर पर ही राशन मुहैया कराने की शुरुआत की गई है. जनपद में ऐसे 84 एकल यूनिट कार्डधारकों को चिह्नित किया गया है. उनके घर पर कोटेदार ई-पॉस मशीन लेकर जाएंगे और वहीं पर उनका अंगूठा लगाएंगे और उनको राशन उनके घर पर दे देंगे, जिससे दिव्यांगों को कोई भी दिक्कत नहीं होगी.
-डॉ. राकेश कुमार तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी