सुलतानपुर:जिले में एक बेटे ने अपने पिता को झांसा देकर डाक से आई उनकी बैंक चेकबुक अपने पास रख ली और फर्जी दस्तखत बनाकर बैंक से 2 लाख रुपये निकाल लिए. पिता को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की.
यह भी पढ़ें:सुलतानपुर में ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या , 4 लोग हिरासत में
ससुर ने दर्ज करायी एफआईआर
यह पूरा मामला सुलतानपुर जिले के लंभुआ कोतवाली अंतर्गत मुरली गांव का है. स्थानीय निवासी रामजतन मिश्र ने बीते दिनों एक मुकदमा पंजीकृत कराया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके बेटे अनिल मिश्र ने पोस्टमैन से उनकी चेकबुक ले ली और बाद में उनका फर्जी हस्ताक्षर बनाकर पत्नी दीक्षा मिश्रा और भांजे अनुराग मिश्रा को बैंक भेज दिया. उनकी बहू दीक्षा मिश्रा ने उनके खाते से 2 लाख रुपये निकाल लिए. इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में दर्ज करायी है. जिस पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. कादीपुर कोतवाल सुनील पांडे का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज बैंक से निकाला गया है. जिसमें पीड़ित की बहू की तरफ से पैसा निकालने की बात सामने आई है, जिसके आधार पर बहू दीक्षा मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है. उसे न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया गया है. जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.