उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

पैसों के लेन-देन को लेकर बेटे ने की पिता की हत्या - प्रतापगढ़ बेटे ने की पिता की हत्या

प्रतापगढ़ में एक बेटे ने पैसों के लिए अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया और शव को सड़क के किनारे फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 11, 2021, 6:34 AM IST

प्रतापगढ़: जिले की सरई थाना अंतर्गत नरसिंहपुर गांव में 9 मई को सुबह सड़क किनारे गांव के ही एक रामसूरत उर्फ धनगू वर्मा का शव मिला था. इस हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक के बेटे ने ही पैसा ना देने पर अपने पिता की हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें:गोली से घायल प्रधान प्रत्याशी की इलाज के दौरान मौत

बेटे ने की पिता की हत्या
प्रतापगढ़ जिले के कंधई थाना अंतर्गत नरसिंहपुर गांव में 9 मई की सुबह सड़क किनारे एक शव पड़ा मिला था. शव की पहचान रामसूरत वर्मा उर्फ धनगू वर्मा के रूप में हुई थी. इस संबंध में जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि रामसूरत ने कुछ दिनों पहले अपनी एक जमीन बेची थी और उसका बेटा शिरोमणि वर्मा उससे जमीन बेचने के बदले मिले पैसे मांग रहा था. लेकिन, जब रामसूरत ने पैसे अपने बेटे को नहीं दिए तो उसके बेटे ने गुस्से में अपने पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी हुआ गिरफ्तार
इस संबंध में मृतक के छोटे बेटे राकेश कुमार की तहरीर पर कढ़ाई थाने में विभिन्न धाराओं में राम शिरोमणि वर्मा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था. आरोपी राम शिरोमणि वर्मा की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details