उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अमरोहा: संपत्ति विवाद में कलयुगी बेटे ने गला रेतकर की पिता की हत्या - यूपी समाचार

जिले में एक बेटे ने संपत्ति विवाद को लेकर अपने ही पिता की गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है.

अजय कुमार, सीओ हसनपुर

By

Published : Jun 3, 2019, 5:27 PM IST

अमरोहा: आदमपुर थाना क्षेत्र के जेवड़ा गांव में रिश्तों को शर्मसार करने की घटना सामने आई है. यहां बुजुर्ग राजाराम की हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक के छोटे बेटे सतपाल को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने जमीन बेचने से मिले पैसे न मिलने पर अपने ही पिता की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को आरोपी को उसके एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया है.

बेटे ने गला रेतकर की पिता की हत्या.


जानिए पूरा मामला-

  • पैसे की लालच में बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट.
  • बेचे हुए जमीन के पैसे नहीं मिलने से था नाराज.
  • पिछले महीने मृतक राजाराम ने बेची थी जमीन.
  • जमीन बेचने से मिले पैसों को लेकर राजाराम के दोनों बेटों में चल रहा था विवाद.
  • शराब के नशे में आरोपी ने चाकू से पिता की गला रेतकर उतारा मौत के घाट.
  • अमरोहा जनपद के जेवड़ा गांव का मामला.
  • मृतक राजाराम अपने बड़े बेटे वेदप्रकाश के साथ रहता था.
  • पुलिस ने आरोपी को उसके एक अन्य साथी के साथ किया गिरफ्तार.
  • आरोपी के निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद.
  • पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को भेजा जेल.

ABOUT THE AUTHOR

...view details