उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सुलतानपुर : संपत्ति के लालच में ससुर को उतारा मौत के घाट - murder in greed of property

सुलतानपुर में एक दामाद ने अपने ससुर को संपत्ति के लालच में मौत के घाट उतार दिया. ससुर कहीं अपनी संपत्ति अपनी दूसरी बेटी को न दे दे, इस अंदेशे से दामाद ने इस वारदात को अंजाम दे दिया.

etv bharat

By

Published : May 21, 2019, 5:13 PM IST

सुलतानपुर : जनपद में ससुर और दामाद के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. जहां दामाद ने संपत्ति के लालच में अपने बेटे के साथ मिलकर अपने ससुर को मौत के घाट उतारा दिया. मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.

संपत्ति के लालच में ससुर को उतारा मौत के घाट.
  • 17 मई को कादीपुर थाना क्षेत्र के मलिकपुर में रात में सोने के दौरान बुजुर्ग श्रीराज यादव की हत्या कर दी गई थी.
  • हत्या के बाद मुकदमा पंजीकृत किया गया था. जिसकी पड़ताल के लिए कादीपुर कोतवाल, एसपी ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी कादीपुर को लगाया गया था.
  • जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने खुलासा किया कि बुजुर्ग की हत्या उसके दामाद बाबू राम यादव ने अपने बेटे सैनिक यादव के साथ मिलकर की.
  • दरअसल श्रीराज यादव की अपनी जायदाद अपनी तीन लड़कियों में से केवल एक को देना चाहते थे.
  • जिसके चलते उसने अपने ससुर को फावड़े से मौत के घाट के उतार दिया.

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि
एक बेटी को संपत्ति देने के अंदेशे पर दामाद ने ससुर को फावड़े से हत्या कर दी. वहीं एक और वजह से भी इस वारदात को अंजाम दिया गया है. दरअसल दामाद का एक बेटा जेल में निरुद्ध था. जिसके जमानत के लिए वह बार-बार पैसे मांग रहा था. ससुर की तरह से पैसा नहीं दिए जाने पर षड्यंत्र कर हत्या करने की कार्रवाई की गई है. आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details