मुजफ्फरनगर:पूरा देश वैश्विक महामारी संक्रमण की मार झेल रहा है. सरकार देश के नागरिकों को घरों में रहकर अपनी सुरक्षा करने की हिदायत दे रही है. जनपद मुजफ्फरनगर में भी कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. सरकारी आंकड़ों में भले ही कोरोना संक्रमण से हुई मौतों की संख्या कम बताई जा रही हो, लेकिन शमशान घाटों पर शवों की कतारें लगी हुई हैं. श्मशान घाटों पर आने वाले शवों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है. संक्रमण के खौफ से लोग अपनों का अंतिम संस्कार करने में भी डर रहे हैं, ऐसे में मुजफ्फरनगर वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी धर्म ने जाति से ऊपर उठकर श्मशान घाटों उन लोगों के शवों का अंतिम संस्कार कर रही हैं, जिन्हें मुखाग्नि देने से अपने भी कतरा रहे हैं. शालू पीपीई किट पहनकर शवों का अंतिम संस्कार कर रही है.
यह भी पढ़ें:मुजफ्फरनगर में शनिवार को 347 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत