उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: गौशाला परिसर में समाजसेवियों ने किया वृक्षारोपण - लखनऊ समाचार

पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से गोपेश्वर गौशाला परिवार ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में क्षेत्र के समाजसेवी व्यापार मंडल के नेता और गौशाला परिवार के लोग उपस्थित रहे.

गौशाला में पौधारोपण.

By

Published : Jun 30, 2019, 12:13 PM IST

लखनऊ:मलिहाबाद स्थित श्री गोपेश्वर गौशाला में समाजसेवियों ने रविवार को वृक्षारोपण किया. इस कार्यक्रम में गोपेश्वर गोशाला के प्रबंधक उमाकांत गुप्ता और व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष गुप्ता समेत दर्जनों समाजसेवियों ने हिस्सा लिया. पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए यह वृक्षारोपण की पहल की गई है.

गौशाला में किया गया पौधारोपण.

हरियाली का दिया संदेश

भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने बताया कि पेड़ों से ही जीवन संभव है इसलिए हर कीमत पर वृक्षारोपण सुनिश्चित होना चाहिए. साथ ही मंडल महामंत्री जितेंद्र ने स्थानीय लोगों को वृक्षारोपण से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा शिक्षक संघ के अध्यक्ष अवधेश यादव का कहना था कि वृक्षारोपण हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है. आज के समय में वृक्षारोपण करना हम सभी लोगों का मूल कर्तव्य होना चाहिए.

समाज के लोगों को वृक्षारोपण में सहभागिता कर अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए. साथ ही उन पेड़ों की उचित देखभाल करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है.
- पंकज गुप्ता, समाजसेवी

ABOUT THE AUTHOR

...view details