अमेठी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने रेलमंत्री से अमेठी और रायबरेली के बीच तीसरे रेलवे ट्रैक निर्माण की गुजारिश की है. हाल ही में रायबरेली संसदीय क्षेत्र के नेता कौशलेंद्र सिंह ने स्मृति ईरानी को पत्र लिखकर इस रेलवे ट्रैक की मांग की थी.
स्मृति ईरानी ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को लिखा पत्र. अमेठी के बाद रायबरेली में विकास पर जोर
रायबरेली से अमेठी के बीच रेलवे लाइन सिंगल ट्रैक है. फिलहाल, इसके दोहरीकरण का कार्य चल रहा है. इस बीच इस रूट पर तीसरी लाइन बिछाने की मांग होने लगी है. भाजपा अमेठी के साथ-साथ रायबरेली में भी विकास कराने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. इससे पहले 2014 लोकसभा चुनाव में हार के बावजदू स्मृति ईरानी ने अमेठी में लगातार विकास कार्य कराए. इसके दम पर 2019 लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को करारी शिकस्त दी थी. इस लिहाज से रायबरेली के लिए उनकी सक्रियता के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं.
अमेठी में घर बनाएंगी स्मृति ईरानी
हाल ही में स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का दो दिन का दौरा किया था. इस दौरान वह रायबरेली भी गई थीं और उन्होंने जिला प्रशासन के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की थी. इस दौैरे में स्मृति ईरानी ने अमेठी में अपना घर बनाने की घोषणा भी की थी. दिलचस्प बात यह है कि 15 साल तक सांसद रहने के बावजूद राहुल गांधी ने कभी यहां अपना घर नहीं बनाया था.