उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज अमेठी लोकसभा सीट से करेंगी नामांकन - लोकसभा चुनाव 2019

केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी गुरुवार को अमेठी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. नामांकन पत्र सौंपने के अवसर पर वीवीआईपी लोगों की उपस्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

By

Published : Apr 11, 2019, 12:09 PM IST


अमेठी: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए नामांकन दाखिले की प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू हो गई है. केंद्रीय कपड़ा मंत्री और अमेठी भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी गुरुवार को नामंकन दाखिल करेंगी.

अमेठी लोकसभा सीट से स्मृति ईरानी करेंगी नामांकन.


स्मृति ईरानी के नामांकन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भाजपा के अन्य कैबिनेट मंत्री, विधायक व वरिष्ठ कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. वहीं वीवीआईपी लोगों की उपस्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने नामांकन भरने के दौरान कड़ी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है.

स्मृति ईरानी नामांकन के पहले गौरीगंज स्थित बुधन माता के मंदिर पर हवन-पूजन करने के बाद रोड-शो करेंगी. वहीं स्मृति ईरानी के नामांकन और रोड-शो के पहले भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्मृति ईरानी के अमेठी में हुए कार्यों की पर्ची व पुस्तिका बांटी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details