उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

एक दिवसीय दौरे पर रविवार को अमेठी पहुंचेंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी - अमेठी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे की तैयारियों को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को अमेठी पहुंचेंगी. इस दौरान वह पीएम मोदी के किसान सम्मान योजना के तहत किसानों से मुलाकात करेंगी.

जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला

By

Published : Feb 23, 2019, 2:56 PM IST

अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंच रही है. इस दौरान वह जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसान सम्मान योजना के तहत आयोजित किसानों के साथ वार्ता करेंगी. स्मृति ईरानी के दौरे को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

जानकारी देते जिला महामंत्री.


लोकसभा चुनाव नजदीक आता देख सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान स्मृति ईरानी किसानों की समस्याओं को सुनने के बाद पार्टी के प्रमुख कार्यकताओं से मुलाकात करेंगी. दरअसल आगामी तीन मार्च को पीएम मोदी अमेठी पहुंचेंगे. जिसे लेकर बीजेपी बड़े स्तर पर तैयारी कर रही है. अपने दौरे के दौरान स्मृति ईरानी पीएम मोदी के भी दौरे की तैयारियों का जायजा लेंगी.


भाजपा के जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला का कहना हैकि 2014 में जब स्मृति ईरानी लोकसभा चुनाव लड़ी थी, तो उन्होंने कहा था कि जीतू या हारू अमेठी के साथ जुड़ के रहूंगी. वह अपने वादे के अनुसार अमेठी के हर छोटे-बड़े कार्यक्रम में शामिल होने आती रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details