अमेठी : मुंशीगंज थाना क्षेत्र में गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई. आग लगने से कई बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई. वहीं इस बीच जनसंपर्क कर रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आग बुझाने में लोगों की मदद की.
अमेठी : चुनाव प्रचार छोड़ आग बुझाने में जुटीं मंत्री स्मृति ईरानी, अफसरों को सुनाई खरी-खोटी - up latest news
जिले में गेंहू के खेत में अचानक आग लगने से कई बीघा फसल जल गई. वहीं इस मामले की खबर लगते ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लोगों की मदद की.
बता दें कि रविवार को स्मृति ईरानी पश्चिम दुआरा गोवर्धनपुर गांव में जनसंपर्क करने गईं थीं. जनसंपर्क के दौरान उन्हें पता चला कि पास के गांव में गेंहू के खेत में आग लग गई है. इसके बाद वह तत्काल मौके पर पहुंचीं और खेतों में जाकर आग बुझाने में लोगों की मदद करने लगीं. इसके अलावा उन्होंने खुद हैडपंप चलाकर आग बुझाने में लोगों की मदद की.
इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की और उन्हें सांत्वना भी देतीं नजर आईं. साथ ही सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचने पर कई अधिकारियों को फोन कर फटकार लगाई.