उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अमेठी: पति के साथ पूजा कर स्मृति ईरानी ने दाखिल किया नामांकन

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरूवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पहले उन्होंने सीएम योगी के साथ अपना रोड शो भी किया था. इस दौरान उन्होंने पति जुबिन के साथ भाजपा कार्यालय में हवन पूजन भी किया.

smriti irani road show

By

Published : Apr 11, 2019, 6:59 PM IST

अमेठी: स्मृति ईरानी गुरूवार को अमेठी से नामांकन करने से पहले गौरीगंज स्थित भाजपा कार्यालय पहुंची. यहां उन्होंने अपना रोड शो खत्म कर नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान उनके साथ वरिष्ठ पदाधिकारी, विधायक और राज्य मंत्री सुरेश पासी भी मौजूद रहे.

रोड शो करतीं स्मृति ईरानी.


नामांकन दाखिल करने से पहले स्मृति ने अपने पति जुबिन ईरानी के भाजपा कार्यालय में हवन पूजन किया. नामांकन से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ तीन किलोमीटर लंबा रोड शो भी किया. 2014 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ी थीं. जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था लेकिन अमेठी में स्मृति ईरानी की सक्रियता को देखते हुए भाजपा ने एक बार फिर उन्हें राहुल गांधी के खिलाफ मैदान में उतारा है.


मीडिया से बातचीत में स्मृति ईरानी ने कहा कि हमें पूरा यकीन है कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. देश की जनता पांच साल में कराए गए विकास कार्यों के लिए उन्हें जरूर एक मौका देगी. वहीं उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह खुद ही कांग्रेस के लिए एक बड़ा सवाल बन चुके हैं.
कांग्रेस के लिए परिवार ही पार्टी है जबकि भाजपा के लिए करोड़ों कार्यकर्ता ही परिवार हैं. उनका इशारा राहुल गांधी के नामांकन में शामिल हुए गांधी परिवार के सदस्यों की तरफ था, जिसमें रॉबर्ट वाड्रा भी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details