अमेठी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को करारी शिकस्त देने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को जिले के दौरे पर आ रही हैं. इस दौरान वह अपने संसदीय क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. साथ ही कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगी. इसके अलावा वह पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के गोद लिए गांव भी जाएंगी. दौरे के दूसरे दिन सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली भी जाएंगी.
- स्मृति ईरानी दोपहर 12 बजे बरौलीय गांव में सुरेंद्र सिंह के परिजनों से मुलाकात करेंगी.
- इस गांव को पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने गोद लिया था.
- इस दौरान गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत भी उनके साथ होंगे.
- इसके बाद स्मृति ईरानी तिलोई विधायक मयंकेश्वर सिंह के आवास पर जाएंगी.
- यहां स्मृति ईरानी तिलोई विधानसभा के राजा विश्वनाथ शरण सिंह इंटर कालेज में जनसभा को संबोधित करेंगी.
- वह दोपहर 3 बजे जगदीशपुर विधानसभा के मरेचा तेतारपुर में जल संरक्षण के लिए श्रमदान करेंगी.
- यहां से निकलने के बाद स्मृति मुसाफिरखाना में वृहद गौ संरक्षण केंद्र नेवादा का लोकार्पण करेंगी.
- सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद स्मृति ईरानी शाम 6 बजे गौरीगंज स्थित भाजपा कार्यालय जाएंगी, जहां उनका कार्यकर्ताओं के साथ संवाद का कार्यक्रम है.