उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कड़ी सुरक्षा के बीच आजमगढ़ में छठे चरण का मतदान जारी - छठे चरण का चुनाव आजमगढ़

लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत आजमगढ़ जनपद में छठे चरण के चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है. जनपद में 3943 मध्य स्थल और 3205 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

आजमगढ़ लोकसभा सीट

By

Published : May 12, 2019, 8:12 AM IST

आजमगढ़ :छठे चरण के अंतर्गत होने वाले मतदान के तहत आजमगढ़ की लालगंज और आजमगढ़ सदर लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है.

आजमगढ़ जनपद की दोनों लोकसभा क्षेत्रों में मतदान शुरू.

कड़ी सुरक्षा के बीच आजमगढ़ में शुरू हुआ छठे चरण का मतदान

  • आजमगढ़ जनपद की दोनों लोकसभा क्षेत्रों के 3535517 मतदाता रविवार को आजमगढ़ जनपद के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
  • सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो जनपद में सकुशल और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए 32 कंपनी सीआरपीएफ, 6 कंपनी पीएसी 20,000 से अधिक अन्य जनपदों से आए पुलिसकर्मियों को लगाया गया है.
  • जनपद में 3943 मध्य स्थल और 3205 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
  • सखी बूथ वह दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की भी व्यवस्था की गई है.
  • जिला प्रशासन का दावा है कि जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ के जवानों को लगाया गया है.
  • किसी भी मतदान केंद्र पर स्थानीय पुलिस को नहीं लगाया गया है.

चुनावी जानकारी:-

  • आजमगढ़ जनपद की सदन लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी ने भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ को प्रत्याशी बनाया गया हैं.
  • समाजवादी पार्टी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है.
  • लालगंज सुरक्षित सीट से भाजपा ने नीलम सोनकर को अपना प्रत्याशी बनाया है.
  • गठबंधन ने संगीता आजाद को लालगंज सुरक्षित सीट से चुनावी मैदान में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details