मथुरा : यमुनापार थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर में मंगलवार देर रात दो अलग-अलग बारातों के लोग आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिससे करीब छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
मथुरा : अलग-अलग बारातों के लोग आपस में भिड़े - दो पक्षों में मारपीट
जिले में दो अलग-अलग बारातों के लोगों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दोनों बारातें एक ही परिवार में आईं थीं.
दो अलग-अलग बारात के लोग आपस में भिड़ गए.
जानें पूरा मामला
- लक्ष्मी नगर इलाके के मैरिज होम में एक परिवार में दो बारात आईं थीं.
- एक बारात राम ताल नगला से और दूसरी बारात राल बदहाल से आई थी.
- खाना खाने के दौरान दोनों बारात के लोगों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद मामला बढ़ गया और मारपीट होने लगी. इस दौरान लाठी-डंडे तक चले.
- मामले में करीब 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया.