शामली: जनपद के भवन थाना क्षेत्र में फूड पॉइजनिंग के चलते एक ही परिवार के छह लोगों की हालत बिगड़ गई. पड़ोसियों ने सभी सदस्यों को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि परिवार के लोग रात को खाना खाकर सोए और सुबह हो जाने के बाद भी नहीं उठे.
शामली: फूड पॉइजनिंग के चलते बिगड़ी परिवार की तबीयत - फूड पॉइजनिंग से छह बीमार
जिले में फूड पॉइजनिंग के चलते एक ही परिवार के 6 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. जानकारी मिलने पर पड़ोसियों ने पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पीड़ितों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
क्या है मामला
- थाना भवन क्षेत्र के उमरपुर गांव में कुंदन नामक व्यक्ति का परिवार रात को खाना खाकर सोया था.
- सुबह परिवार के सभी सदस्य सोकर नहीं उठे तो पड़ोसी उन्हें जगाने आए.
- इस दौरान सभी बेहोशी की हालत में थे तो पड़ोसी फौरन उन्हें अस्पताल ले गए.
- डॉक्टरों ने सभी मरीजों का प्राथमिक उपचार किया और फूड पॉइजनिंग का मामला बताया.
- फूड पॉइजनिंग के मामले को देखते हुए पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई.
एक ही परिवार के छह लोगों को इलाज के लिए लाया गया था. सभी की फूड पॉइजनिंग के चलते स्थिति बिगड़ी थी. इलाज चल रहा है और फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं.
- डॉ. आरसी डबराल, चिकित्सक