झांसी:वैलेंटाइन डे के दिन घर से लापता हुई दीक्षा की लाश 6 दिन बाद झांसी मेडिकल कॉलेज में मिली. मृतका के परिजनों ने एक युवक पर लड़की को जहर खिलाने का आरोप लगाया है. लड़की की मां के अनुसार आरोपी लड़की पर शादी करने का दबाव बना रहा था. जिसे मना करने पर उसने लड़की को जहर खिला दिया और मामला बिगड़ता देख उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराकर फरार हो गया.
झांसी: वैलेंटाइन डे के दिन लापता हुई थी लड़की, झांसी मेडिकल कॉलेज में मिली लाश - यूपी न्यूज
झांसी मेडिकल कॉलेज में पिछले छह दिनों से लापता लड़की की लाश मिली है. मृतका के परिजनों ने उसके ही एक साथी पर जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
दरअसल, दीक्षा आर्केस्ट्रा में काम करती थी. कुछ समय पहले उसकी जान-पहचान शिवम नाम के लड़के से हुई थी. मृतका की मां रामदेवी के अनुसार शिवम ने दीक्षा को जहर खिलाकर अस्पताल में भर्ती करवाया था. रामदेवी ने बताया की आरोपी ने दही में जहर मिलाकर दीक्षा को खिला दिया था जिससे वह बेहोश हो गई थी. जिसे देख घबराया शिवम उसे झांसी मेजिकल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान दीक्षा की 14 फरवरी को ही मौत हो गई. लेकिन उन्हे छह दिन बाद अपनी बेटी की मौत का पता चला.
इस मामले में झांसी के एसएसपी डॉ. ओ.पी सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में एक लड़की को कुछ दिनों पहले किसी ने भर्ती करवाया था. उसकी मौत के बाद नाम-पते का वैरिफिकेशन नहीं हो पा रहा था. छह दिन अब उसकी पहचान दीक्षा के रूप में की गई है. फिलहाल मृतका के परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जैसे ही मृतका के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर मिलती है तो मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.