सीतापुर: जिले में 11वीं वाहिनी पीएसी से होकर निकलने वाले रास्ते को लेकर हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोगों के विरोध के बावजूद पीएसी ने रास्ते में गेट लगवाकर आवागमन बंद कर दिया था. साथ ही इसका विरोध कराने वालों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया. जिसके नाराज विभिन्न संगठनों ने गुरुवार को डीएम और एसपी से मुलाकात की. जिसके बाद डीएम ने इस मामले के निस्तारण की जिम्मेदारी एसडीएम सदर को सौंपी है.
एसडीएम पर विवाद का निस्तारण करने की जिम्मेदारी
जिले के 11वीं वाहिनी पीएसी के बीच से होकर एक रास्ता सुदामापुरी और आस-पास के मोहल्लों के लिए जाता है. पीएसी इस रास्ते में गेट लगवा रही थी, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया था. रविवार को गेट लगाते समय स्थानीय लोगों ने अपना विरोध दर्ज कराया तो प्रशासन ने काम रुकवा दिया.