उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सीतापुरः पीएसी रास्ता विवाद को सुलझाने के लिए एसडीएम को सौंपी गई जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में 11वीं वाहिनी पीएसी से होकर निकलने वाले रास्ते को लेकर हुआ विवाद रूकने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को विभिन्न संगठनों ने इस मामले को लेकर डीएम और एसपी से मुलाकात की, जिसके बाद विवाद के निस्तारण की जिम्मेदारी एसडीएम सदर को सौंपी है.

11th duct Pac.
प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम से की मुलाकात.

By

Published : Jun 5, 2020, 7:08 AM IST

सीतापुर: जिले में 11वीं वाहिनी पीएसी से होकर निकलने वाले रास्ते को लेकर हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोगों के विरोध के बावजूद पीएसी ने रास्ते में गेट लगवाकर आवागमन बंद कर दिया था. साथ ही इसका विरोध कराने वालों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया. जिसके नाराज विभिन्न संगठनों ने गुरुवार को डीएम और एसपी से मुलाकात की. जिसके बाद डीएम ने इस मामले के निस्तारण की जिम्मेदारी एसडीएम सदर को सौंपी है.

एसडीएम पर विवाद का निस्तारण करने की जिम्मेदारी
जिले के 11वीं वाहिनी पीएसी के बीच से होकर एक रास्ता सुदामापुरी और आस-पास के मोहल्लों के लिए जाता है. पीएसी इस रास्ते में गेट लगवा रही थी, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया था. रविवार को गेट लगाते समय स्थानीय लोगों ने अपना विरोध दर्ज कराया तो प्रशासन ने काम रुकवा दिया.

लेकिन, रविवार रात पीएसी ने गेट लगवाकर रास्ता जाम कर दिया था, जिसके बाद पुलिस चौकी इंचार्ज ने विरोध करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज करा दिया था. विभिन्न संगठनों ने इसका विरोध दर्ज कराते हुए गुरुवार को डीएम और एसपी से मुलाकात की, जिस के बाद उन्होंने एसडीएम सदर को इस विवाद का निस्तारण करने की जिम्मेदारी सौंपी.

एसडीएम सदर ने अपने कार्यालय में सभी पक्षों से वार्ता की और मोहल्ले वासियों को एक दूसरा रास्ता देने की बात कही है. एसडीएम अमित कुमार भट्ट ने बताया कि माल रोड को लोगों के आवागमन के लिए तैयार किया जा रहा है, ताकि किसी को भी आवागमन में असुविधा न हो. मुकदमा दर्ज किए जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इसकी विवेचना की जा रही है, जैसा परिणाम होगा उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details