लखनऊ: पिछले दिनों एक युवक की शिकायत पर लखनऊ पुलिस ने लखनऊ विश्वविद्यालय में चल रहे फर्जी मार्कशीट के गोरखधंधे का खुलासा किया था. इसके बाद लखनऊ पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चार कर्मचारियों की गिरफ्तारी भी की थी. गिरफ्तारी के बाद फर्जी मार्कशीट के गोरखधंधे की तह तक जाने के लिए एसआईटी का गठन किया गया था.
- पुलिसिया कार्रवाई के दौरान लखनऊ विश्वविद्यालय के कई कर्मचारियों की संलिप्तता मिली है, जिनके खिलाफ जल्द कार्रवाई तय है.
- एसआईटी से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि लखनऊ विश्वविद्यालय में कर्मचारियों का एक नेटवर्क फर्जी मार्कशीट के धंधे में संलिप्त है.
- कुछ ऐसे भी कर्मचारी हैं जो आपस में रिश्तेदार भी हैं. इसलिए रिश्तेदार कनेक्शन को भी ध्यान में रखते हुए एसआईटी जांच कर रही है.
- लखनऊ विश्वविद्यालय में फर्जी मार्कशीट के तार उत्तर प्रदेश के कई विश्वविद्यालय से भी जुड़े हैं.
- पिछले दिनों लखनऊ विश्वविद्यालय की एक और फर्जी मार्कशीट सामने आई थी.
- आईटी कॉलेज की पूर्व छात्रा के अंक लखनऊ विश्वविद्यालय में दर्ज अंक से भिन्न थे.
- मार्कशीट का मिलान जब लखनऊ विश्वविद्यालय के दस्तावेजों से किए गए तो फर्जी मार्कशीट होने का खुलासा हुआ.