लखनऊ में मतगणना जारी, सपा कार्यालय पर पसरा सन्नाटा - lucknow seat result
लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में मतगणना जारी है. वहीं इस समय समाजवादी पार्टी के कार्यलय पर सन्नाटा पसरा हुआ है. कार्यालय के बाहर कोई समर्थक या नेता नजर नहीं आ रहा है.
etv bharat
लखनऊ : लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है और सभी पोलिंग पार्टियां नतीजों के इंतजार में हैं. फिलहाल अभी राजनीतिक पार्टी या किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने के पक्ष में नहीं है, लेकिन आगे आने वाले रुझानों के साथ-साथ अलग-अलग पार्टियों के प्रतिक्रियाओं का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा.
- लोकसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8:00 बजे से शुरू हो चुकी है. कुछ ही समय में रुझान आना शुरू हो जाएंगे.
- समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर अब तक सन्नाटा पसरा हुआ है. यहां पर समाजवादी पार्टी से जुड़े किसी भी तरह के समर्थक कार्यकर्ता या कोई भी नेता नहीं दिख रहे हैं.
- पार्टी कार्यालय के बाहर मीडियाकर्मियों का जमावड़ा सुबह से ही लगा हुआ है.
- जिस तरह से मतगणना के रुझान सामने आएंगे वह उसी तरह से राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है, लेकिन फिलहाल अभी समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूरी तरह से शांति दिख रही है.