लखनऊ:1984 में हुए सिख दंगे को लेकरआईओसी (इंडियन ओवरसीज कांग्रेस) के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान पर सिख समुदाय में खासा आक्रोश है. इसके विरोध में आज सिख समुदाय के लोगों ने लखनऊ विधानसभा के सामने जबरदस्त नारेबाजी करते हुए सैम पित्रोदा का पुतला फूंका है. लोगों ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की है. विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही सिख समाज की विरोधी रही है.
- सैम पित्रोदा के विवादित बयान को लेकर आज राजधानी लखनऊ में विधानसभा के सामने जबरदस्त प्रदर्शन किया गया.
- इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने 1984 में सिख दंगों पर विवादित बयान दिया था.
- सैम पित्रोदा के इस बयान को लेकर एक समुदाय के लोगों में काफी नाराजगी है.
- जिसके विरोध में सैम पित्रोदा का पुतला फूंका गया.