उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मथुरा: सूर्य ग्रहण में खुला 'श्री द्वारकाधीश मंदिर', भक्तों ने किए दर्शन - lord krishna temple open

देश भर में सूर्य ग्रहण के चलते मंदिरों के कपाट बंद हैं, लेकिन मथुरा स्थित द्वारकाधीश मंदिर को सूर्यग्रहण के दौरान भक्तों के लिए खोला गया.

mathura news
सूर्य ग्रहण में मंदिर खुला.

By

Published : Jun 21, 2020, 12:16 PM IST

मथुरा:21 जून को विश्व योगा दिवस मनाया जा रहा है, इसी दिन यानी आज पूरे विश्व का सबसे बड़ा या यूं कहें कि सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण भी है. इस दौरान सभी मंदिरों के कपाट भक्तों के लिए बंद हैं, लेकिन ब्रज स्थित श्री द्वारकाधीश मंदिर को सूर्यग्रहण के दौरान श्रद्धालुओं के लिए खोला गया. यहां पुष्टिमार्ग संप्रदाय में सूर्य ग्रहण में मंदिर खोले जाते हैं. रविवार की सुबह 10 बजे से 11 बजे तक श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी दर्शन किए. इस दौरान श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली.


शनिवार की देर रात ब्रज स्थित मंदिर सूर्य ग्रहण के सूतक लगते ही मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए थे. वहीं रविवार की सुबह 10 बजे द्वारकाधीश मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोला गया. यहां दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ठाकुर जी के दर्शन किए.


मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि पुष्टिमार्ग संप्रदाय में सूर्य ग्रहण के दौरान ठाकुर जी का मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोला जाता है. मान्यता है कि सूर्य ग्रहण में देवता और राक्षस का युद्ध होता है. इस दौरान भक्त ठाकुर जी के साथ रहते हैं और पूजा-पाठ करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details