उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: घंटों देरी से पहुंच रहीं श्रमिक स्पेशल ट्रेनें, श्रमिक बेहाल - कोरोना वायरस खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ के चारबार रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेनें लगातार देरी से चल रही हैं. श्रमिक स्पेशल ट्रेनें 12 घंटे से ज्यादा विलंब से पहुंच रही हैं. इससे मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ETV BHARAT
श्रमिक स्पेशल ट्रेनें घंटों देरी से पहुंच रहीं रेलवे स्टेशन

By

Published : May 29, 2020, 7:21 AM IST

लखनऊ: देश के विभिन्न राज्यों से यूपी की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेनें लगातार देरी से चल रही हैं. यह एक या दो घण्टे नहीं, बल्कि 12 घंटे से ज्यादा विलंब से चल रही हैं. इससे मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

श्रमिक स्पेशल ट्रेनें घंटों देरी से पहुंच रहीं रेलवे स्टेशन

पिछले शनिवार और रविवार को 200 ट्रेनें निरस्त कर दी गयी थीं. जो ट्रेनें मुंबई से आ रही हैं, वे बीना से झांसी होकर पहुंचने में 10-10 घंटे लेट हो रही हैं. मंगलवार रात दाे बजे मुंबई से चली ट्रेन बीना पहुंचने के दौरान छह घंटे लेट हो गई. इसके बाद झांसी से लखनऊ तक छह घंटे और रास्ते में रोकी गई. कुल 12 घंटे ट्रेन लेट रही, इससे मजदूरों की हालत खराब हो गई. उन्हें खाने से लेकर पीने के पानी तक की समस्या से दो चार होना पड़ा.

नहीं मिल रहा पीने का पानी
सूरज श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गोंडा जा रहे थे, उनके मुताबिक रास्ते में पीने का पानी तक नहीं मिला. एक अन्य यात्री भास्कर ने बताया कि मुंबई से प्रयागराज जाना था, लेकिन आजमगढ़ वाली ट्रेन में बिठा दिया गया. यात्रा शुरू हुई तो पता चला कि ट्रेन गोरखपुर जा रही है. ट्रेन 10 घंटे की देरी से जब लखनऊ पहुंची तो परिवार सहित भटकते रहे.

यह ट्रेन 26 मई को शाम 7 बजे महाराष्ट्र के सिंधु दुर्ग से गोरखपुर के लिए चली थी. 13 घंटे देरी से 28 मई की दोपहर ये ट्रेन लखनऊ पहुंची. ऐसे ही मुंबई से 26 मई की शाम पांच बजे चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. वड़ोदरा के रास्ते करीब 26 घंटे में सफर पूरा करना था. ट्रेन जब गुरुवार दाेपहर 12:30 बजे लखनऊ आई तो 43 घंटे बीत चुके थे, इस दौरान खाने को कुछ नहीं मिला.

इसे भी पढ़ें-माहवारी स्वच्छता दिवस पर जानिए आयुर्वेद के नुस्खे!

थर्मल स्क्रीनिंग के लिए लंबी कतारें
चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने के बाद थर्मल स्क्रीनिंग के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ रही है. जिसकी वजह यह है कि स्वास्थ्य विभाग ने यहां पर अपने कर्मचारियों की संख्या घटा दी है. पहले जहां 33 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती थी. वहीं अब सिर्फ एक कर्मचारी मोर्चा संभाल रहा है.

महिला यात्री ने ट्रेन में बच्चे को दिया जन्म
मुंबई से आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में महिला यात्री को प्रसव पीड़ा हुई. चलती ट्रेन में ही उसने एक पुत्र को जन्म दिया. जानकारी के मुताबिक महिला मुंबई से अपने पति राम गोपाल मिश्र व तीन बच्चों के साथ 26 मई की शाम स्पेशल ट्रेन से रवाना हुई थी. सूरत में महिला को प्रसव कराया गया. ट्रेन सूरत से होते हुए गुरुवार को लखनऊ पहुंची. यहां पर नीता को व्हील चेयर पर एक नंबर प्लेटफार्म पर भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details