बलिया: श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रवासी मजदूरों को लेकर उनके गृह जनपद पहुंची. भीषण गर्मी के बीच ट्रेन घंटों विलंब से स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन में न तो पंखे चल रहे थे और न ही पानी की व्यवस्था थी. लुधियाना से बलिया पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा. उन्होंने ईटीवी भारत को यात्रा के दौरान हुई परेशानियां बतायीं.
बलिया में 6 मई से लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनें मजदूरों को लेकर पहुंच रही हैं. जनपद में 40,000 से अधिक श्रमिक विभिन्न राज्यों से बलिया आ चुके हैं. लेकिन भीषण गर्मी के दौरान ट्रेन में यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. लुधियाना से बलिया पहुंची स्पेशल ट्रेन में न तो पंखे चल रहे थे और न ही पानी और खाने की कोई व्यवस्था की गयी थी.
स्पेशल ट्रेन से लुधियाना से बलिया पहुंचे दीपू कुमार ने बताया कि ट्रेन में पंखे नहीं चल रहे थे. भीषण गर्मी से हम लोग बहुत परेशान हो गए. ट्रेन के गार्ड से लोगों ने इसकी शिकायत की फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई. ट्रेन में पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं थी. पूरे रास्ते हम लोगों को पानी की समस्या से जूझते रहे.