उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मेरठ : पैसों के लेन-देन में दो पक्ष भिड़े, युवक की मौत - मेरठ में पैसों के लेनदेन में हत्या

मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के अमहेड़ा गांव में बृहस्पतिवार रात गोपाल चौहान (रिटायर्ड फौजी) की पैसों के विवाद में सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस दौरान दूसरे पक्ष का एक युवक भी गोली लगने से घायल हो गया.

मेरठ में पैसों के लेनदेन में हत्या

By

Published : May 31, 2019, 10:32 AM IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बार फिर पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जमकर संघर्ष का मामला सामने आया है. इसमें कई राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग भी हुई, जिसमें गोली लगने से एक फौजी की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है.

मेरठ में पैसे के लेन-देन को लेकर युवक को मारी गोली.

जानें क्या है मामला

  • मामला गंगानगर क्षेत्र के अमहेड़ा गांव का है.
  • मृतक और विपिन के बीच पैसों का लेनदेन था.
  • इसको लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया.
  • हमले में एक-दूसरे पर जमकर गोलियां चलीं.
  • इसमें दोनों पक्षों में से दो युवक को गोली लग गई, जिसमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
  • मृतक युवक फौजी बताया जा रहा है, जबकि दूसरा युवक जो घायल है, वह किराना व्यापारी बताया जा रहा है.
  • वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए.
  • घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • घटना की सूचना पर एसपी देहात अविनाश पांडेय, फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है. घटना में जो भी हमलावर हैं, जल्द ही उनको गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जाएगा. अभी तक की जांच में दोनों पक्षोें में पैसों का लेन-देन का विवाद सामने आया है. तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है. पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.

- नितिन तिवारी, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details