जौनपुर: जिले का फायर स्टेशन संसाधनों की कमी से जूझ रहा है. जौनपुर जिले की जनसंख्या 45 लाख तक पहुंच चुकी है, लेकिन जिले में दो फायर स्टेशन स्थापित हैं. दोनों फायर स्टेशनों पर छोटी और बड़ी कुल मिलाकर पांच दमकल की गाड़ियां हैं. गर्मी के इस मौसम में फसलों में आग पर काबू पाना फायर विभाग के लिए मुश्किल हो रहा है.
जिले में लग रही आग की घटनाओं के लिए दमकल की पांच गाड़ियां नाकाम साबित हो रही है. इसके कारण कई जगह फसल की आग लगने के घंटों बाद दमकल की गाड़ियां पहुंच पाती हैं. तब तक किसानों की फसल जलकर राख हो चुकी होती है, लेकिन जिले के फायर विभाग के अधिकारी संसाधनों की इस कमी के आगे मजबूर हैं.
- जौनपुर जिला क्षेत्रफल और जनसंख्या के लिहाज से काफी बड़ा जनपद है.
- इस जनपद में 21 ब्लॉक 6 तहसीलें हैं.
- यहां की जनसंख्या भी 45 लाख पहुंच चुकी हैं.
- वहीं इतनी बड़ी आबादी के हिसाब से जनपद में दो फायर स्टेशन भी कम पड़ रहे हैं.