उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बांदा: बिजली करंट की चपेट में आकर दुकानदार की मौत

By

Published : Jun 14, 2020, 2:25 PM IST

यूपी के बांदा जनपद में बिजली करंट की चपेट में आने से एक दुकानदार की मौत हो गई. वह बिजली का केबल जोड़ रहा था. इसी दौरान बिजली का करंट लगने से उसकी मौत हो गई.

banda news
करंट लगने से दुकानदार की मौत.

बांदा: शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की सुबह करंट की चपेट में आने से एक दुकानदार की मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक दुकानदार बिजली का केबल सही कर रहा था. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बिजली की केबल जोड़ते समय हुआ हादसा
पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बिजली खेड़ा मोहल्ले का है. जहां राजकरण नाम का व्यक्ति घर में नमकीन तैयार कर दुकान चलाता था. रविवार की सुुबह वह दुकान पर बिजली न आने की वजह से केबल ठीक करने लगा. इसी दौरान केबल कटा होने के चलते उसे बिजली के करंट लग गया. जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि राजकरण नमकीन की दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details