बांदा: शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की सुबह करंट की चपेट में आने से एक दुकानदार की मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक दुकानदार बिजली का केबल सही कर रहा था. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बांदा: बिजली करंट की चपेट में आकर दुकानदार की मौत
यूपी के बांदा जनपद में बिजली करंट की चपेट में आने से एक दुकानदार की मौत हो गई. वह बिजली का केबल जोड़ रहा था. इसी दौरान बिजली का करंट लगने से उसकी मौत हो गई.
बिजली की केबल जोड़ते समय हुआ हादसा
पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बिजली खेड़ा मोहल्ले का है. जहां राजकरण नाम का व्यक्ति घर में नमकीन तैयार कर दुकान चलाता था. रविवार की सुुबह वह दुकान पर बिजली न आने की वजह से केबल ठीक करने लगा. इसी दौरान केबल कटा होने के चलते उसे बिजली के करंट लग गया. जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि राजकरण नमकीन की दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे.