उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

हरदोई: युवती के खुदकुशी करने के मामले में एसएचओ निलंबित, दो आरोपी गिरफ्तार - उत्तर प्रदेश समाचार

हरदोई जिले में छेड़खानी से आहत युवती के फांसी लगाकर खुदकुशी करने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस एक अन्य आरोपी की तलाश में जुटी है.

हरदोई पुलिस

By

Published : Jun 23, 2019, 3:00 PM IST

हरदोई: माधौगंज थाना क्षेत्र में शोहदों के आतंक से परेशान होकर एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पीड़ित परिवार का आरोप था कि युवती को गांव में तीन युवक आते-जाते परेशान करते थे. इसकी शिकायत उन्होंने माधौगंज थाने के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी कुरसठ में की थी.

जानकारी देते आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक.
  • कुरसठ पुलिस चौकी ने एनसीआर दर्ज कर ली थी और उसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था.
  • पीड़िता के साथ शोहदों ने दोबारा छेड़छाड़ की, जिसकी शिकायत उसने माधौगंज पुलिस से की थी.
  • माधौगंज पुलिस ने शोहदों पर कार्रवाई करने के बजाय उल्टा पीड़िता पर ही सुलह का दबाव बनाया था.
  • पीड़ित युवती की आत्महत्या करने के इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जब मामले की जांच कराई तो दोषी थानाध्यक्ष ही निकले.
  • इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अमित भदोरिया को निलंबित कर दिया है.
  • पुलिस ने दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

इस मामले में अधिकारियों को सूचित न करने और शिकायत पर कार्रवाई न करने पर थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया है. इसके साथ ही दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है. एक आरोपी की गिरफ्तारी शेष है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक.

ABOUT THE AUTHOR

...view details