हरदोई: माधौगंज थाना क्षेत्र में शोहदों के आतंक से परेशान होकर एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पीड़ित परिवार का आरोप था कि युवती को गांव में तीन युवक आते-जाते परेशान करते थे. इसकी शिकायत उन्होंने माधौगंज थाने के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी कुरसठ में की थी.
- कुरसठ पुलिस चौकी ने एनसीआर दर्ज कर ली थी और उसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था.
- पीड़िता के साथ शोहदों ने दोबारा छेड़छाड़ की, जिसकी शिकायत उसने माधौगंज पुलिस से की थी.
- माधौगंज पुलिस ने शोहदों पर कार्रवाई करने के बजाय उल्टा पीड़िता पर ही सुलह का दबाव बनाया था.
- पीड़ित युवती की आत्महत्या करने के इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने जब मामले की जांच कराई तो दोषी थानाध्यक्ष ही निकले.
- इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अमित भदोरिया को निलंबित कर दिया है.
- पुलिस ने दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है.