उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अमेठी: कोतवाली प्रभारी ने कराया घायल महिला का इलाज - अमेठी ताजा खबर

यूपी के अमेठी के मुसाफिरखाना कोतवाली के प्रभारी अवधेश कुमार ने एक घायल महिला की मदद की. उन्होंने घायल महिला को आर्थिक सहायता देकर इलाज के लिए लखनऊ भिजवाया है. दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई थी.

etv bharat
घायल महिला के लिए कोतवाली प्रभारी बने सहारा

By

Published : Jun 23, 2020, 8:13 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 8:48 PM IST

अमेठी: जिले के मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र में एक मामला सामने आया है. जहां दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में गम्भीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान हालत खराब होने पर डॉक्टरों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया. लेकिन गरीब परिवार के पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे. मदद की उम्मीद के लिए उपजिलाधिकारी के चैम्बर के पास परिवार घायल महिला को लेकर पहुंचा. परिजन उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने मदद के लिए रोने बिलखने लगे. परिजनों का कहना था कि वे इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ हैं. मौके पर पहुंचे मुसाफिरखाना कोतवाली के प्रभारी अवधेश कुमार यादव ने आर्थिक सहायता देकर इलाज के लिए लखनऊ भिजवाया.

घायल महिला के लिए कोतवाली प्रभारी बने सहारा

परिजनों के अनुसार बीते 21 जून को थाना क्षेत्र के मड़वा मजरे मऊ अतवारा गांव में बरसात के पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में महिला के सिर में चोट लगने से घायल हुई थी. गम्भीर रूप चोटिल महिला को लेकर परिजन जगदीशपुर थाने पहुंचे. जहां जगदीशपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला की स्थिति गम्भीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल सुलतानपुर रेफर कर दिया था. जिला अस्पताल सुलतानपुर में इलाज के दौरान महिला की हालत और बिगड़ने पर उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.

घायल महिला के परिजनो के पास इलाज के लिए पैसे नही थे. जिसके लिए वे महिला को लेकर मुसाफिरखाना तहसील कार्यालय पहुंचे. उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने महिला को लिटा कर रोने बिलखने लगे. रोता-बिलखता देख बड़ी संख्या में तहसील कर्मियों व लोगों की भीड़ जुट गई. महिला के साथ मौजूद पुत्र अरविंद ने बताया कि इलाज के लिए पैसा नहीं है.

वहां पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार यादव ने महिला को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया. प्रभारी निरीक्षक अवधेश यादव ने परिजनों को आर्थिक सहायता दिकर इलाज के लिए लखनऊ भिजवाया. इसके पहले भी अवधेश कुमार कई बार अपनी ड्यूटी के दौरान लोगों की मदद कर चुके हैं.

Last Updated : Jun 23, 2020, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details