अमेठी: जिले के मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र में एक मामला सामने आया है. जहां दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में गम्भीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान हालत खराब होने पर डॉक्टरों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया. लेकिन गरीब परिवार के पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे. मदद की उम्मीद के लिए उपजिलाधिकारी के चैम्बर के पास परिवार घायल महिला को लेकर पहुंचा. परिजन उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने मदद के लिए रोने बिलखने लगे. परिजनों का कहना था कि वे इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ हैं. मौके पर पहुंचे मुसाफिरखाना कोतवाली के प्रभारी अवधेश कुमार यादव ने आर्थिक सहायता देकर इलाज के लिए लखनऊ भिजवाया.
परिजनों के अनुसार बीते 21 जून को थाना क्षेत्र के मड़वा मजरे मऊ अतवारा गांव में बरसात के पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में महिला के सिर में चोट लगने से घायल हुई थी. गम्भीर रूप चोटिल महिला को लेकर परिजन जगदीशपुर थाने पहुंचे. जहां जगदीशपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला की स्थिति गम्भीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल सुलतानपुर रेफर कर दिया था. जिला अस्पताल सुलतानपुर में इलाज के दौरान महिला की हालत और बिगड़ने पर उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.