उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

रामलीला मैदान में करेंगे शिवपाल यादव रैली, इस लोकसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव - यूपी न्यूज

फिरोजाबाद में रविवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव विशाल रैली करेंगे. इसको लेकर रामलीला मैदान में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

etv bharat

By

Published : Feb 2, 2019, 11:34 PM IST

फिरोजाबाद:प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव रविवार को सुबह 11:00 बजे शिकोहाबाद के रामलीला मैदान में विशाल रैली करेंगे. जिसे लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रामलीला मैदान में तैयारियां पूरी कर ली हैं. इन्हीं तैयारी का जायजा लेने सिरसागंज से विधायक हरिओम यादव पहुंचे. जहां उन्होंने करीब तीन लाख लोगों के पहुंचने की संभावना जताई है.

शिवपाल यादव करेंगे विशाल रैली.


फिरोजाबाद में लोकसभा चुनाव को लेकर शिवपाल यादव और सांसद अक्षय यादव आमने-सामने हैं. इस सीट पर दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. जिसे लेकर शिवपाल यादव रविवार को विशाल रैली करने को तैयार हैं. जिसमें शिवपाल यादव लोकसभा फिरोजाबाद से चुनाव लड़ने की घोषणा करेंगे.
तैयारियों का जायजा लेने सिरसागंज से समाजवादी पार्टी के बागी विधायक हरिओम यादव पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि आज तक इस मैदान को नेताजी मुलायम सिंह यादव और माननीय अटल जी की भी सभा में इतनी भीड़ नहीं जुटी. उससे कहीं अधिक भीड़ रैली में आने वाली है.


वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव अपने बेटे के लिए रविवार को ही जसराना विधानसभा के गांव में एक जनसभा करेंगे. जब इस पर सपा के बागी विधायक हरिओम से पूछा गया तो उन्होंने प्रोफेसर रामगोपाल यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि, इससे यह साबित होता है कि लोगों की बुद्धि गड़बड़ हो चुकी है. एक जिले में एक पार्टी की रैली होती थी. तो दूसरे दल के नेता कोई रैली नहीं करते थे. उनको शराब माफिया और शिक्षा माफियाओं ने गुमराह कर रखा है. इसलिए प्रोफेसर की मती भ्रमित कर दी है. साथ ही प्रोफेसर रामगोपाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने 5 साल तक जनता का अपमान किया है. अब सारे अपमान का बदला उनसे जनता लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details