प्रतापगढ़:अपना दल के न्याय रैली में प्रगतिशील समाजावादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव बतौर मुख्य अतिथि रैली को सम्बोधित किये. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और सपा को समर्थन करने के सवाल पर कहा कि जो भी सेकुलर पार्टियां उनसे बात करेंगी तो वह बात करेंगे. लेकिन वह ऐसी सभी क्षेत्रीय पार्टियों का समर्थन करेंगे जो सेकुलर होंगी.
प्रतापगढ़: शिवपाल यादव ने किया अपना दल का समर्थन, कृष्णा पटेल होंगी पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी - अपना दल न्याय रैली
प्रतापगढ़ में राजकीय आईटीआई मैदान में अपना दल की न्याय रैली में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने शिवपाल यादव पहुंचे. शिवपाल यादव ने रैली के बाद प्रेस वार्ता में बताया कि उनके साथ समान विचारधारा की 50 से अधिक पार्टियों का समर्थन है.
![प्रतापगढ़: शिवपाल यादव ने किया अपना दल का समर्थन, कृष्णा पटेल होंगी पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2423063-553-46e0fbc7-0784-42a3-a295-e004acaf3c85.jpg)
शिवपाल यादव ने रैली के बाद प्रेस वार्ता में बताया कि उनके साथ समान विचारधारा की 50 से अधिक पार्टियों ने समर्थन दिया है. लेकिन आज वह अपना दल से कृष्णा पटेल जी को प्रतापगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए समर्थन दिया है.
वहीं कांग्रेस और सपा को समर्थन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी सेकुलर पार्टियां है अगर वह उनसे बात करेंगी तो हम जरूर बात करेंगे. लेकिन वह ऐसी सभी क्षेत्रीय पार्टियों का समर्थन करेंगे जो सेकुलर होंगी. केवल भाजपा सेकुलर पार्टी नहीं है. भाजपा को हटाने के लिए ही हम सेकुलर पार्टियों का समर्थन कर रहे हैं.