वाराणसी:काशी के कण-कण में शंकर हैं. काशी कितनी भी आधुनिक हो जाए, महादेव को दूर नहीं किया जा सकता. मगर इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि काशी के साथ अब महादेव आधुनिक हो गए हैं.
महाशिवरात्रि स्पेशल: काशी में देखिए मॉडर्न महादेव, सेल्फी फीवर में डूबे भगवान विष्णु! - काशी में महाशिवरात्रि
महाशिवरात्रि के मौके पर काशी में भगवान महादेव मॉडर्न अवतार में नजर आए. बारात से पहले महादेव ने अपनी सेल्फी ली. वहीं, सुदर्शनधारी विष्णु भी सेल्फी फीवर में डूबे दिखाई दिए. यहां पिछले 18 सालों से महाशिवरात्रि पर बाबा भोले की बारात तिलभांडेश्वर मंदिर से निकाली जा रही है.
महादेव की आधुनिकता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि महाशिवरात्रि के मौके पर मॉडर्न महादेव बारात से पहले अपनी सेल्फी लेते नजर आए. शिवरात्रि पर तिलभांडेश्वर से निकलने वाली महादेव की बारात में लाखों-करोड़ों देवी-देवता अपने प्रभु के साथ नाचते गाते उनकी खुशी में शरीक होते नजर आ रहे हैं.
वहीं महादेव भी अपनी खुशी जाहिर करते नहीं थक रहे हैं. यही नहीं, महादेव की बारात में खुद सुदर्शनधारी विष्णु भी सेल्फी फीवर में डूबे नजर आए. यहां पिछले 18 सालों से महाशिवरात्रि पर बाबा भोले की बारात तिलभांडेश्वर मंदिर से निकाली जा रही है.