उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बलरामपुर : सपा-बसपा ने कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में घोषित किया अपना प्रत्याशी

श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी द्वारा बनाए गए महागठबंधन ने संयुक्त रूप से अपना प्रत्याशी घोषित किया. इस दौरान समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री डॉ शिव प्रताप यादव ने राम शिरोमणि वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया.

सपा-बसपा ने घोषित किया अपना कैंडिडेट.

By

Published : Mar 12, 2019, 10:18 AM IST

बलरामपुर : पूरे देश में आचार संहिता लागू होने के बाद से राजनीतिक दलों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों को उतारने और उनको जीत दिलाने के लिए हलचल तेज हो गई है. राजनीतिक दल अब ग्राउंड पर उतर कर जनता-जनार्दन के द्वार पहुंच रहे हैं और उनसे खुद के लिए मतदान करने की अपील करना शुरू कर दिए हैं. सोमवार को श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी द्वारा बनाए गए महागठबंधन ने संयुक्त रूप से अपना प्रत्याशी घोषित किया.

सपा-बसपा ने घोषित किया अपना कैंडिडेट.

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर सपा-बसपा संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा के जोनल इंचार्ज व पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त, समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री डॉ शिव प्रताप यादव ने राम शिरोमणि वर्मा को श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र का प्रत्याशी घोषित किया. श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र महागठबंधन में बसपा के खाते में गया है. इस लोकसभा सीट में 5 विधानसभा सीटें हैं. तीन बलरामपुर जिले में तो दो श्रावस्ती जिले में हैं.

सपा-बसपा के शीर्ष नेताओं द्वारा निर्देशित दोनों दलों के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में सोमवार को दोनों दलों के कद्दावर नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई. हजारों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री रहे डॉक्टर शिवप्रताप यादव व बहुजन समाज पार्टी फैजाबाद मंडल के जोनल इंचार्ज अंबेडकरनगर संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने अपने हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में चौधरी राम शिरोमणि वर्मा को महागठबंधन का प्रत्याशी घोषित किया.

कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान सपा-बसपा के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा और मोदी विरोधी नारे लगाए गए. केंद्र सरकार द्वारा की गई वादाखिलाफी को आड़े हाथों लेते हुए दोनों दलों के नेताओं ने मोदी और योगी सरकार की भरे मंच से खूब आलोचना की. दोनों दलों के प्रमुख वक्ताओं ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विकास से जुड़े सवालों को किया.

वहीं, बसपा के जोनल जोनल इंचार्ज त्रिभुवन दत्त ने कहा कि इन चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी और उनकी पार्टी की हार निश्चित है. सपा-बसपा का यह गठबंधन जनता के लिए काम करेगा और प्रदेश से बड़ी मात्रा में सीटें हासिल करेंगे. सपा-बसपा के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में चौधरी राम शिरोमणि वर्मा को लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती से उतारा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details