लखनऊ: मुसलमानों का पवित्र और इबादत का महीना माहे रमजान अब से कुछ ही दिन दूर बचा है. जिसके मद्देनजर रमजान में रखे जाने वाले रोजे और मुसलमानों के तमाम मसले मसाईल को लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने हेल्पलाइन जारी कर दी है.
लखनऊ: इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जारी की रमजान के मद्देनजर हेल्पलाइन - up news
माहे रमजान का चांद पांच मई को पूरे देश में देखा जाएगा और चांद दिखने के बाद छह मई से रमजान का महीना शुरू होगा. जिसके मद्देनजर इस्लामिक सेन्टर और इंडिया ने हर साल की तरह अपनी हेल्पलाइन 9415023970,9335929670,9415102947 जारी कर दी है.
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जारी की रमजान के मद्देनजर हेल्पलाइन
जानिए क्या है हेल्पलाइन और बेवसाइट
- माहे रमजान का चांद पांच मई को पूरे देश में देखा जाएगा. चांद दिखने के बाद छह मई से रमजान का महीना शुरू होगा.
- रमजान महीने में मुसलमान 5 वक्त नमाज़े, तरावीह की नमाज के साथ रोजा रखते हैं.
- इसके मद्देनजर इस्लामिक सेन्टर और इंडिया ने हर साल की तरह अपनी हेल्पलाइन इस साल भी जारी कर दी है.
- रमजान से जुड़ी तमाम जानकारियां इस्लामिक सेन्टर ऑफ इंडिया के 9415023970,9335929670,9415102947, 7007705774 और 9140427677 पर कॉल करके या फिर www.farangimahli.in पर जाकर उलमा से सम्पर्क कर सकते है.
- इसके साथ ही ramzanhelpline2005@gmail.com पर मेल के जरिए भी पूरी दुनिया के मुसलमान अपने सवालों के जवाब हासिल कर सकते है.
- मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली ने हेल्पलाइन जारी करने के साथ ही सभी लोगों को रमजान महीने की मुबारकबाद भी पेश की.