उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कुंडली का शनि आजम खां को दिलाएगा जीत या मिलेगी मात, जानिए ग्रहों की चाल... - रामपुर समाचार

मतगणना से पहले सभी पार्टियों की बयानबाजी तेज हो गई है. विपक्ष दल बीजेपी पर EVM हैक करने का आरोप लगा रहे तो वहीं बीजेपी ने सभी आरोपों को निराधार बताया है. हम बताते हैं आपको आजम और जयाप्रदा की कुंडली में बैठे ग्रहों की चाल. किसके सिर बंधेगा जीत का सेहरा और किसे मिलेगी मात.

आजम खान जयाप्रदा

By

Published : May 22, 2019, 6:20 PM IST

Updated : May 22, 2019, 6:35 PM IST

रामपुर: 17वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे कल यानि गुरुवार को आ रहे हैं. बुधवार को मतगणना में जनता किस के सिर पर जीत का ताज पहनाती है ये कल तस्वीर साफ हो जायेगी. जिस दिन का सभी प्रत्याशियों को इंतजार था वह घड़ी अब करीब आ गयी है. इसी सिलसिले में कुछ धार्मिक लोगों ने आजम खां और जयाप्रदा की कुंडली के बारे में कई जानकारी दी.

कुंडली करेगी हार और जीत का फैसला.


क्या कहती है आजम और जयाप्रदा की कुंडली-


जोकिराम की बगिया मंदिर के महंत सुरेश चंद्र शर्मा ने कहा-
इस चुनाव में जयाप्रदा को जीत मिलेगी क्योंकि आजम खां की शनि दशा खराब चल रही है. जयाप्रदा की शुक्र और शनि की दशा सही है. इस वक्त ग्रह चाल जयाप्रदा के पक्ष में हैं. जिससे उन्हें जीत मिलने के आसार ज्यादा नजर आ रहे हैं.


मजार हजरत बांके मियां के मुतवल्ली रियासत अली ने कहा-
जयाप्रदा और आजम खान में से कल कौन किसके सिर जीत की ताज होगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि आजम खान बड़ी जीत दर्ज करेंगे. रामपुर में आजम खान ने काम किये हैं. जिसे देखकर जनता एक बार फिर उन्हें सिर जीत का ताज पहनाएगी.

मतदान संपन्न होने और एग्जिट पोल आने अब के बाद सभी पार्टी के प्रत्याशियों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया है. मतगणना से पहले विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ता और प्रत्याशी जहां एक ओर सरकार पर EVM हैक करने के आरोप लगा रहे हैं वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसे गुमराह करने की साजिश बताई है. सपा नेता आजम खान का आरोप है कि प्रशासन प्रदेश सरकार के साथ मिलकर EVM हैक करने की साजिश रच रहा है. जिसकी शिकायत कई बार करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा का कहना है कि उन्हें रामपुर की जनता का पूरा प्यार और समर्थन मिल रहा है. पार्टी मतगणना में बड़ी जीत दर्ज करेगी.

Last Updated : May 22, 2019, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details