शामलीः जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र में मेरठ-करनाल हाईवे स्थित बिडौली चेक पोस्ट पर पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने हरियाणा की ओर से आ रहे एक ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली, तो उसमें से शराब का जखीरा बरामद हुआ. साथ ही पुलिस ने ट्रक में सवार दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया.
शामली: बिहार जा रही 50 लाख की अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार - बिहार में शराबबंदी
जनपद में पुलिस ने 50 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. यह शराब यूपी के रास्ते बिहार ले जाई जा रही थी.
7 हजार लीटर अवैध शराब बरामद.
बिहार में होनी थी सप्लाई
- तस्करों से पूछताछ में पता चला है कि पकड़ी गई अवैध शराब की सप्लाई बिहार में होनी थी.
- बिहार में शराब बंदी के चलते तस्कर लाभ कमाने के लिए तस्करी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
- ट्रक को हरियाणा से लोड किया गया था, सप्लाई बिहार के सिवान जिले में होनी थी.
- गिरफ्तार तस्करों की पहचान जोगिंद्र निवासी करनाल और रूद्रपुर उत्तराखंड के अरूण सिंह के रूप में हुई.
चेकिंग के दौरान ट्रक में भरकर ले जाई जा रही 7 हजार लीटर अवैध शराब बरामद की गई है. इसकी कीमत 50 लाख से अधिक आंकी गई है. दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
-अजय कुमार, एसपी